टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं हालाँकि कुछ चुनिन्दा बल्लेबाज ही इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं. आज इस लेख में क्रिकेट के 10 बदनसीब बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जो टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं.
10) मुदस्सर नज़र- पाकिस्तान
अक्टूबर 1984 में भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर 408 गेंदों पर 199 रनों पर आउट हुए थे. वह टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाज थे जो 199 के स्कोर पर आउट हुए थे.
9) मोहम्मद अज़हरुद्दीन- भारत
भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और महान बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन भी अक्टूबर 1986 में श्रीलंका के विरुद्ध कानपूर टेस्ट में स्पिनर रवि रत्नायेके की गेंद पर 199 रन बनाकर एबीडब्लू आउट हुए थे.
8) मैथ्यू इलियट- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू इलियट वर्ष 1997 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स के मैदान पर 351 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 199 रनों की पारी खेलकर डैरेन गफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे.
7) सनथ जयसूर्या- श्रीलंका
श्रीलंका के पूर्व महान विस्पोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस सूची में शामिल हैं. जयसूर्या अगस्त 1997 में भारत के विरुद्ध कोलोंबो के मैदान पर सिर्फ 226 गेंदों पर 199 रनों की पारी खेलकर अबे कुरुविल्ला की गेंद पर बोल्ड हुए थे.
6) स्टीव वॉ- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान और बल्लेबाज स्टीव वॉ भी 1999 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ब्रिजटाउन के मैदान पर 376 गेंदों पर 199 रनों की पारी खेलकर नहेमायाह पैरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे.
5) यूनिस खान- पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज यूनिस खान भी जनवरी 2006 में भारत के विरुद्ध लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 336 गेंदों पर 199 रनों की यादगार पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे.
4) इयान बेल- इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज इयान बेल भी इस सूची में शामिल हैं. वर्ष 2008 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बेल 336 गेंदों पर पर 199 रनों की पारी खेलकर स्पिनर पॉल हैरिस की गेंद पर आउट हुए थे.
3) स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा युग के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी एक बार 199 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. 2015 में किंग्स्टन के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध स्मिथ 199 रनों पर आउट हुए थे.
2) केएल राहुल- भारत
भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल इसी सूची में इकलौते सक्रिय इंडियन बल्लेबाज हैं. राहुल 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध 311 गेदों पर 199 रनों की पारी खेलकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए थे.
1) डीन एल्गर- साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर इस सूची में शामिल इकलौते अफ़्रीकी बल्लेबाज हैं. सितम्बर 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध एल्गर 388 गेंदों पर 199 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।