रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स मे से है। साल 2012 मे मेन रोस्टर मे डेब्यू करने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) जल्द ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन गए। रोमन रेंस ने बहुत कम समय मे WWE में इतना कुछ हासिल कर लिया है जो अन्य सुपरस्टार अपने पूरे कैरियर में हासिल नही कर पाते है। रोमन रेंस चार बार रेसलमेनिया हैडलाइन कर चुके है, ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके है और दिग्गज सुपरस्टार जैसे द अंडरटेकर, जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर सहित कई बड़े सितारो को मात दे चुके है।
लेकिन अभी भी कुछ ऐसी चीजे है जो रोमन रेंस अभी तक के अपने WWE कैरियर मे हासिल नही कर पाए है। आइये जानते है ऐसी ही पांच 5 बड़ी चीजों पर जो रोमन अब तक नही कर पाएं है।
1. सब्मिशन मूव से कोई मैच नही जीता
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में स्पीयर और सुपरमैन पंच के मदद से सैकड़ो मैच जीते है लेकिन कभी भी कोई मैच सब्मिशन मूव के जरिये नही जीता है। रोमन रेंस के पास समोन ड्राप, स्पीयर और सुपरमैन जैसे खतरनाक मूव्स तो है किंतु कोई सब्मिशन मूव है ही नही।
2. रेसलमेनिया पर टाइटल डिफेंड
रोमन रेंस चार बार रेसलमेनिया हैडलाइन कर चुके है और रेसलमेनिया 32 मे ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीत चुके है। रोमन रेंस तीन बार ग्रैंड स्टेज रेसलमेनिया मे चैंपियनशिप के लिए चुनोती दे चुके है लेकिन कभी भी इस बड़े मंच पर कोई टाइटल नही डिफेंड किया है। रोमन रेंस कभी भी चैंपियन के रूप मे रेसलमेनिया में कोई मैच नही लड़ा है यह बात सच मे काफी हैरान करने वाली है।
3. स्मैकडाउन में नहीं जीत कोई टाइटल
रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन है जिसका मतलब है वो सभी बड़े टाइटल जीत चुके है। रोमन रेंस तीन तीन बार के WWE चैंपियन, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन, पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं।
रोमन रेंस ने इन खिताब को सर्वाइवर सीरीज़, रेसलमेनिया, समरस्लैम,एक्सट्रीम रूल्स, क्लैश ऑफ चैंपियन्स और रॉ में जीता है लेकिन कभी भी स्मैकडाउन मे कोई टाइटल नही जीता है।
4. रोमन ने नहीं जीता है मनी इन द बैंक लैडर मैच
रोमन रेंस (Roman Reigns) को निडर और खतरा लेने वाले रेसलर के रूप में जाना जाता है। रोमन ने हेल इन ए सेल और एलिमिनेशन चैंबर सहित कई तरह के मैच जीते है लेकिन उन्होंने कभी भी मनी इन द बैंक का लैडर मुकाबला नहीं जीता है। रोमन रेंस के साथ WWE मे डेब्यू करने वाले डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिन्स ने काफी पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। 2015 में रोमन रेंस इस मुकाबले में हिस्सा लिया था, और जीतने के काफी करीब थे लेकिन ब्रे वायट के दखल देने के कारण ऐसा नही हो सका।
5. किसी एक्टिव हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ नहीं लड़ा है मुकाबला
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कई वर्तमान समय के कई हॉल ऑफ फेमर जैसे मार्क हेनरी और ट्रिपल एच का सामना किया है और इन्हें हराया भी है। रोमन ने इन सुपरस्टार का सामना तब किया था जब इन्हें WWE हाल ऑफ फेम में शामिल नही किया गया था। कुल मिलाकर रोमन रेंस ने अब तक किसी एक्टिव हाल ऑफ फेमर के खिलाफ मुकाबला नहीं लड़ा है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।