कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने सोमवार (8 मार्च) को केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 119 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली है।
इस पारी के साथ ही पड्डीकल लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले तीन मुकबलों में भी उन्होंने तीन शतक जड़े थे। पड्डीकल ने उड़ीसा के खिलाफ 152, केरल के खिलाफ नाबाद 126 और रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने का कारनामा कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन, खुर्रम मंज़ूर ने किया था। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ज कप में लगातार 4 शतक जड़ने का कारनामा किया था।
Devdutt Padikkal scores his 4th consecutive ton in List A cricket. Kumar Sangakkara (WC 2015), Alviro Peterson, Khurram Manzoor scored 4 tons in List A cricket!
What a dream season Padikkal is having. His scores in Vijay Hazare Trophy 2021: 52, 97, 152, 126*, 145*, 101*(batting)
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 8, 2021
बता दें कि पड्डीकल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, अब तक 6 पारियों में वह 673 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका न्यूनतम स्कोर 52 रन रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है, जिन्होंने 2017-18 के सीजन में 723 रन बनाए थे। अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो पड्डीकल के पास यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।
Devdutt Padikkal in Vijay Hazare Trophy 2020-21
52(84) v UP
97 (98) v Bihar
152(140) v Odisha
126*(138) v Kerala
145*(125) v Railways
101(119) v Kerala
673 runs 6 inns
4 tons on the trot (Only Indian)
Top scorer last year’s tournament 609 runs
Record:Mayank 723 runs in 2017-18
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 8, 2021
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।