Eng Vs WI 1st Test Day 5: जर्मेन ब्लैकवुड के शानदार अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
England VS West Indies Series 2020 1st Test Match Day 4 Live Updates: जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज टीम ने साउथम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से हारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैकवुड ने 154 गेंदो पर 95 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 2 सफलताएं मिली।
शैनन ग्रैब्रियल (Shannon Gabriel) के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम को 313 पर ऑलआउट करने के बाद वेस्टइंडीज टीम 200 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।
इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मार्क वुड के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। क्रैग ब्रैथवेट और शामराह ब्रूक्स आर्चर के शिकार बने और शे होप वुड की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं जॉन कैंपबेल पैर के अंगूठे पर चोट पर लगने की वजह से रिटायर हर्ट हो गए।
मात्र 27 रन पर तीन विकेट खोने के बाद रोस्टन चेज ने ब्लैकवुड के साथ मिलकर पारी का जिम्मा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर विंडीज टीम जीत की ओर आसानी से बढ़ रही थी।
लेकिन 36वें ओवर में वेस्टइंडीज को एक और झटका लगा, जब आर्चर की शॉर्ट लेंथ गेंद पर चेज विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि ब्लैकवुड ने कैरेबियाई टीम की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। ब्लैकवुड ने शेन डॉवरिच के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी बनाई और वेस्टइंडीज को जीत के बेहद करीब ले गए।
डॉवरिच 20 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद ब्लैकवुड का साथ देने कप्तान होल्डर क्रीज पर आए। पांचवां विकेट गिरने के बाद विंडीज टीम के रनों की गति थोड़ी धीमी जरूर पड़ गई लेकिन इंग्लैंड को फिर भी कोई खास सफलता नहीं मिल पाई।
61वें ओवर में विंडीज फैंस का दिल टूटा, जब ओवर की चौथी गेंद पर स्टोक्स के खिलाफ हवाई शॉट खेलने की कोशिश में ब्लैकवुड 95 रन पर आउट हुए और शतक बनाने से चूक गए। हालांकि होल्डर ने कैंपबेल के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत की रेखा पार कराई।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।