England VS West Indies Series 2020 2nd Test Match Day 3 Live Updates: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 469 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट नुकसान पर 32 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैड के बनाए स्कोर से वह अब भी 437 रन पीछे है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से खराब होने से राहत की सांस ली।
बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया। तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी और दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। मैच के पहले दिन भी पहले सेशन में एक घंटे का खेल खराब हो गया था। पहले दिन मैच में 7 ओवर का खेल बर्बाद हुआ था जबकि तीसरे दिन पूरे 90 ओवर का खेल बेकार हो गया।
मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान जोसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 81 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम के तीन विकेट गिर गए थे। यहां से ओपनर सिब्ले ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 260 रन बनाए। 341 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा।
सिब्ले को रोस्टन चेज ने केमार रोच के हाथों कैच करवाया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 176 जबकि डॉम सिब्ले ने 120 रन की पारी खेली थी।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।