इंग्लैंड लेजेंड्स (England Legends) ने इंडिया लेजेंड्स (India Legends) को रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के अहम मुकाबले में 6 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड लैजेंड्स की जीत में उनके कप्तान केविन पीटरसन (37 गेंदों में 75 रन) और मोंटी पनेसर (4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट) की अहम भूमिका रही। वैसे तो इंडिया लेजेंड्स के दिग्गज बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
हालांकि इरफान पठान (34 गेंदों में 61* रन, 4 चौके और 5 छक्के) और मनप्रीत गोनी (16 गेंदों में 35* रन, एक चौका और 4 छक्के) दो ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने इंडिया लेजेंड्स को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में नाकाम साबित हुए। हालांकि भारतीय टीम की हार के बीच इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:
(हम काफी करीब आए, लेकिन फिर भी दूर रह गए। इरफान पठान और गोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की)
So near yet so far! Outstanding batting by @IrfanPathan and Gony. #RoadSafetyWorldSeries #INDLvsENGL
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) March 9, 2021
(इंडिया लेजेंड्स जरूर हार गई, लेकिन क्या जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इरफान पठान और गोनी ने बल्ले से काफी कोशिश की। पैसा वसूल)
India legends lost but What a match🔥🔥 what a hard try batting performance by I.pathan and gony . Paisa vasul🔥🔥🙌 #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/o1CUN7a8hV
— immananvyas (@imananvyas) March 9, 2021
(2 मिनट साइलेंस उन लोगों के लिए जिन्होंने आज के मैच को मिस किया। इरफान पठान ने क्या पारी खेली, अंत में हमने काफी कोशिश की।)
(इरफान पठान आप एक लैजेंड हैं।)
you are a legend @IrfanPathan
Take a bow champion🙏… That wave after the fifty🙌… #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/jBiuxxc5FE— Sahil (@imsahil_27) March 9, 2021
(इरफान पठान जिस तरह गेंद को हिट कर रहे थे ऐसा लगा कि वो रिटायर हुए ही नहीं है। वो वाइन की तरह है और उम्र के साथ बेहतर हो रहे हैं।)
The way @IrfanPathan was striking the ball. It looks like he never retired. He is like a wine. He is getting better with age. Hats off to you man. 👏👏 #RoadSafetyWorldSeries
— Dev prakash (@Devprak85456521) March 9, 2021
(इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और पीटरसन ने क्या हिटिंग की है। हमें वो पल नहीं भूलना चाहिए जब पूरा क्राउड गोनी-गोनी चिल्ला रहा था)
What a power hitting performance from Irfan Pathan, Manpreet Gony and Petersen today! Legends 😍🥳
Let's not forget this moment when the crowd went, Gony Gony Gony! @IndiaLegends1 @LegendsEngland #INDLvsENGL #RoadSafetyWorldSeries2021 #RoadSafetyWorldSeries @RSWorldSeries pic.twitter.com/nKIaXwA7mI
— Mukesh G Pandey (@mukesh_g_pandey) March 9, 2021
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।