पर्थ में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति काफी मज़बूत कर ली है. चौथी पारी में 287 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 112/5 रन बनाकर गहरे संकट में आ गई है. अब भारत को पांचवें दिन जीतने के 175 रनों की जरूरत है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 5 विकेट की दरकार है.
आज के दिन का पूरा स्कोरकार्ड
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान टिम पेन और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पहले सेशन में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया. लेकिन दूसरे सेशन में आते ही मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 3 झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में सबसे अधिक रन उस्मान ख्वाजा (72 रन) ने बनाए. उसके अलावा कप्तान पेन ने भी 37 रन का योगदान दिया और इस तरह ऑस्ट्रेलिया 243 रनों पर आलआउट हो गया.
भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए. उसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट लिए. अब भारत को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है.
287 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जीरो पर आउट हो गए. उसके बाद पुजारा भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. कोहली भी 17 रन बनाकर लियोन का शिकार बन गए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 41 ओवर में 112 रन बनाकर 5 विकेट गवा चुका है. अब 5वें दिन उसे जीतने के लिए 175 रनों का और जरूरत है और ये काफी मुश्किल लग रहा है. दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज़ पर ऋषभ पंत 9 रन और हनुमा विहारी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आज के दिन टूटे ये 6 रिकॉर्ड
- मोहम्मद शमी ने आज 56 रन देकर कुल 6 विकेट झटके. ये उनके टेस्ट करियर का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. इस साल वो सबसे अधिक 2 बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी इस साल 2 बार विकेट लेने का कारनामा किया है.
- साल 2011 में ईशांत के बाद 43 से अधिक विकेट लेने वाले शमी ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस साल अब तक उनके नाम कुल 44 विकेट दर्ज हो चुके हैं.
- इस साल 2018 में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट में ऐसा कारनामा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे पहले साल 1981 और 2014 में भारत ने कुल 6 बार यह कारनामा किया था.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने इस साल अब तक कुल 44 विकेट झटक लिए हैं. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (43 विकेट ) को पीछे छोड़ दिया है.
- जबकि जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में कुल 3 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास (38 विकेट ) को पीछे दिया है. अब बुमराह के नाम इस साल अभी तक कुल 39 विकेट दर्ज हो चुके हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में अज नाथन लियोन ने विराट कोहली को कुल 7वीं बार आउट किया. टेस्ट में वो ऐसा करने वाले ऐसे तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.