भारत और इंग्लैंड के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 365 रनों पर समाप्त हो गई। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए।
इशांत का विकेट गिरने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना। इस सीरीज में अब कुल 37 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए और यह भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज का सर्वाधिक आंकड़ा है।
इससे पहले साल 1983-84 में वेस्टइंडीज की टीम ने 6 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया और इसी दौरान 36 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए। साल 2016-17 में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई। इस दौरान कुल 33 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के साथ और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज रही जहां दोनों के बीच 33-33 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए।
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 160 रनों की बढ़त ली और कहीं ना कहीं जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(101 रन) और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर(96) का बड़ा हाथ रहा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।