भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 3 विकेट से गंवा दिया। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 14 रन की जरूरत थी और उसने उमेश यादव के इस ओवर में ऐसा कर डाला. जे रिचर्डसन और पैट कमिंस ने एक-एक चौका लगाया. यह ओवर खासा रोमांचक रहा, लेकिन उमेश टीम को जीत नहीं दिला सके. अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की जरूरत थी और उसने ये रन लेकर सुपर ओवर की संभावना को झुठलाते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। मैक्सवेल के अलावा मार्कस स्टोयनिस 1, रोन फिंच 0, नाथन कुल्टर नाइल 4, पीटर हैंड्सकोंब 13, एश्टन टर्नर (2) और डार्सी शॉर्ट ने 37 रन बनाए। वहीं, पैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने नाबाद रहते हुए सात-सात रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
अंतिम ओवर का पूरा हाल (गेंदबाज उमेश यादव)
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रन लेकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जिसे उसके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही जिससे टीम आखिर तक नहीं उबर पाई। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन का छोटा लक्ष्य खड़ा किया। भारत की खस्ता हालता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 5 बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ भी नहीं छू सके। भारत की ओर से लोकेश राहुल (50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा (5), विराट कोहली (23), ऋषभ पंत (3), दिनेश कार्तिक (0), क्रुणाल पांड्या (1) और उमेश यादव ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (29*) और और युजवेंद्र चहल (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने तीन जबकि पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया। नाथन कुल्टर नाइल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.