टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 89 ओवर में 215/2 रन बना लिए हैं. जिसमे कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा 68 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. लें आज के दिन के स्टार रहे मयंक अगरवाल. जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में 76 रन बनाए. तो चलिए जानते हैं आज के दिन का पूरा स्कोरकार्ड
पहले दिन का पूरा स्कोरकार्ड
विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवर ओवर में 215/2 रन बना लिए हैं. इस पारी में भारत के लिए मयंक अगरवाल (76) चेतेश्वर पुजारा नाबाद 68 और कप्तान विराट कोहली नाबाद 47 रन की बदौलत अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट पैट कमिंस ने लिए. अब भारत को दूसरे दिन अच्छे स्कोर करने की जरूरत है. जिससे मैच पर उसकी पकड़ मज़बूत हो सकें।
पहले दिन टूटे ये 5 बड़े रिकॉर्ड
1. भारत के लिए मयंक अगरवाल आज अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले शिखर धवन (187), पृथ्वी शॉ (134), इब्राहिम (85), सुनील गावस्कर (65) अरुण लाल (63 रन ) और हुसैन (58) ने ऐसा कारनामा किया है. मयंक अगरवाल ने आज 76 रनों की पारी खेली।
2. मयंक अगरवाल ने आज ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. इस मामले में उन्होंने दत्तु फाडकर (51 रन ) को पीछे छोड़ दिया. इस तरह मयंक ने 71 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा मयंक अगरवाल ने आज बतौर ओपनर अर्धशतक ज़माने वाले कुल 5वें बल्लेबाज बन गए. जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक बना दिया।
3. चेतेश्वर पुजारा ने आज टेस्ट में अपना 21वां अर्धशतक बनाया. ये पुजारा का इस साल का कुल 5वां अर्धशतक था. इसके अलावा ये इस टेस्ट सीरीज में पुजारा का कुल तीसरा अर्धशतक था।
4. टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक 2.69 रन औसत से बल्लेबाजी की है. जो कि टेस्ट क्रिकेट में पिछले 17 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है।
India's batting scoring rate in this series is only 2.69, the lowest for them in a series for 17 years. Is it due to pitches or Australia's bowling? #AusvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 26, 2018
5. विराट कोहली ने आज ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रनों के मामले में वीवीएस लक्ष्मण (3173 रन ) को पीछे छोड़ दिया है. अब उनके नाम 3200 से भी अधिक रन दर्ज हो चुके हैं।