India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बनाए हुई है। मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काफी थके हुए नजर आए। स्टोक्स को गेंदबाजी के दौरान इस कदर तक थका और फ्रस्टेट देखा गया कि उन्होंने गुस्से में आकर गेंद को लात तक मार दी थी।
इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अब तक 20 ओवर से भी ज्यादा की गेंदबाजी की है। स्टोक्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वो आराम चाहते हों लेकिन इसके बावजूद जो रूट उनसे लगातार गेंदबाजी करवाए जा रहे हैं। फिलहाल रूट के पास कुछ ज्याादा विकल्प हैं नहीं जिसके चलते स्टोक्स ही बलि का बकरा बन रहे हैं।
Ben Stokes playing Football during match. #INDvsENG #INDvENG #ENGvIND #BenStokes #Stokes #TeamIndia #IngvEng pic.twitter.com/wrkwiMkKC2
— Ruturaj jadhav (@ruturajjadhav07) March 5, 2021
Ben Stokes trying to get back to his mark #Engvsindia #Stokes pic.twitter.com/nDG0fCCgJh
— Steve Alcock (@Savechip55) March 5, 2021
Ben stokes by the end of this Test match#ENGvIND pic.twitter.com/JpZP6JWdKM
— Sandeep (@s_sandeep_24) March 5, 2021
Hey, Joe Root! Have some mercy on Ben Stokes… He is too tired and frustrated… Poor soul.. #INDvENG
— ً (@____iDev) March 5, 2021
बता दें कि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत ने 101 रनों की पारी खेली है। वॉशिंगटन सुंदर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।