India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 118 गेदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली है। पंत की इस पारी के बाद वीरेन्द्र सहवाग से लेकर माइकल वॉन तक सभी दिग्गज क्रिकेटरों ने 23 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।
वीरेन्द्र सहवाग ने मजेदार मीम शेयर करते हुए पंत की तारीफ की है। वहीं माइकल वॉन वे ट्वीट कर ऋषभ पंत को स्पेशल खिलाड़ी बताया है। इसके अलावा सुरेश रैना, हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। पंत ने 101 रनों की पारी में 13 चौके और 2 ताबड़तोड़ छक्के लगाए थे।
वहीं पंत ने अपना शतक जबरदस्त छक्का मारकर पूरा किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो फिलहाल इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। इंग्लैंड के पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं।
Me Watching Rishabh Pant reverse sweep Anderson for a boundary and then bring up his century with a SIX.
That’s my Boy! #INDvENG pic.twitter.com/yunVL1GRTQ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 5, 2021
Special player .. @RishabhPant17 !! #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 5, 2021
I don’t think anyone has had the skill audacity to do that to Jimmy Anderson (in a Test) before #INDvENG #astonishing pic.twitter.com/T3snjDstW5
— simon hughes (@theanalyst) March 5, 2021
What an innings @RishabhPant17 well played brother, more power to you #INDvENG
— Suresh Raina (@ImRaina) March 5, 2021
Special player special 100 @RishabhPant17#INDvENG #Gamechanger keep going champion
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 5, 2021
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर अच्छे हाथ दिखाते हुए 49 रनों की पारी खेली है। फिलहाल सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए वहीं बेन स्टोक्स और जैक लीच के खाते में 2-2 विकेट आए हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।