India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि पारी के 18वें ओवर के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शॉट खेला और गेंद सीधे विराट कोहली के हाथों में चली गई।
यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली से एक गलती हो गई। गेंद विकेटकीपर की तरफ थ्रो करते वक्त गलती से उनसे गेंद गलत दिशा में चली गई। क्रीज पर खड़े जो रूट को संभलने का मौका नहीं मिला और सीधा गेंद जाकर उन्हें हिट हो गई। गेंद लगते ही रूट असहज नजर आए और दर्द से कराहने लगे।
जो रूट को दर्द से कराहता देखकर विराट कोहली उनके पास गए और उनसे माफी भी मांगी। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास 160 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी के दौरान एक फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसती हुई नजर आ रही है।
https://twitter.com/flickofkohli/status/1368108706731159557
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 81 रन बनाने में ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। वह अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 79 रन पीछे है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।