India vs England: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। पंत ने 118 गेदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली है। पंत ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 2 ताबड़तोड़ छक्के लगाए। पंत ने अपना शतक जबरदस्त छक्का मारकर पूरा किया।
ऋषभ पंत के शतक के वक्त मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। ऋषभ पंत ने जिस वक्त छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया था उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भागकर मैदान पर आने की कोशिश करते हुए देखा गया था। विराट कोहली ड्रेंसिग रूम से बाहर मैदान में बने डग आउट की तरफ आना चाहते थे।
हालांकि विराट कोहली बीच में ही रुक जाते हैं और डग आउट से दूर खड़े होकर ताली बजाकर इस युवा विकेटकीपर को बधाई देते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो फिलहाल इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। इंग्लैंड के पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं।
Rishabh Pant has spanked the Poms and sent a new ball flying into the stands to ton up.
Watch the full video here; https://t.co/r3GpUmcB9g #INDvENG pic.twitter.com/c5hrnfsJZn
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 5, 2021
ऋषभ पंत के 101 रनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 60 रनों की पारी खेली है। फिलहाल सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए वहीं बेन स्टोक्स और जैक लीच के खाते में 2-2 विकेट आए हैं।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।