बीसीसीआई ने आज सोमवार को इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप के लिए आज 15 मेंबर्स वाली टीम इंडिया का चुनाव कर लिया है।
इस टीम में चयनकर्ता ने एक्स फैक्टर माने जा रहे ऋषभ पंत और अंबाती रायडू दोनों को टीम में जगह नहीं दी है.
इसके अलावा इस टीम में धोनी की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना है. इस वर्ल्डकप में भारत की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तानी सौंपी गई है।
इसके अलावा टीम में तीसरे ओपनर के लिए केएल राहुल को मौका दिया गया है. जबकि टीम में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के अलावा 2 स्पेशलिस्ट आलराउंडर को भी मौका दिया गया है. इसके अलावा चयनकर्ता ने नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए विजय शंकर, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव में से किसी एक को यह जिम्मेदारी सौंपने को कहा है.
2019 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम –
टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.