रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी के दम पर केरल ने रविवार (28 फरवरी) को बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार को 9 विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम सिर्फ 148 रनों पर ढेर हो गई। अगले राउंड में क्वालिफाई करने के लिए केरल को यह मुकाबला सिर्फ 16.2 ओवरों में जीतना था। लेकिन केरल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 8.5 ओवरों (53 गेंद) में ही जीत हासिल कर ली।
उथप्पा ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने अपनी पारी के दौरान विकास पटेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़े। इसके अलावा विष्णु विनोद ने 12 गेंदों में 37 रन, वहीं संजू सैमसन ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
Kerala chase down 149 against Bihar in just 8.5 overs!!! 😱😱😱
Uthappa 87(32)*
Vishnu Vinod 37(12)
Sanju Samson 24(9)*#VijayHazareTrophy2021 #KERvBIH— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 28, 2021
उथप्पा इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले उन्होंने 107, 91 और 100 रन बनाए थे और एक पारी में शून्य पर आउट हो गए थे।
बिहार के लिए बबलू कुमार ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
केरल के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए एस.श्रीसंत ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जलज सक्सेना ने 3, एमडी निधेश ने 2 और अक्षय चंद्रन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।