भारतीय क्रिकेट इतिहास में भाईयों की जोड़ी ने मैदान पर धमाल मचाया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पठान ब्रदर्स (यूसुफ पठान-इरफान पठान),पांड्या ब्रदर्स (हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या) और चाहर बद्रर्स (दीपक चाहर-राहुल चाहर) का है।
अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है।
मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने बंगाल की ओर से जम्मू कश्मीर की टीम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट-ए करियर का पहला मैच खेला।
24 साल के कैफ अपने बड़े भाई शमी की तरह ही तेज गेंद फेंकते है। अपने भाई के डेब्यू के बाद मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए कैफ को बधाई दी और कहा कि टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर आप और करीब आ गए है।
मोहम्मद शमी ने लिखा,” विजय हजारे टॉफी डेब्यू करने के लिए मेरे भाई मोहम्मद कैफ को ढ़ेर सारी बधाई। हमलोगों ने इस वक्त का इंतजार किया है। आप अपने असली सपने के एक कदम और पास आ चुके है। ऐसे ही मेहनत करते रहिए।”
शमी चाहते है कि उनके भाई भी उनकी तरह भारत के लिए खेले और खूब नाम कमाए।
हालांकि यह मैच कैफ के लिए उतना यादगार नहीं रहा और इस गेंदबाज ने 8 ओवरों में 60 रन लुटाए जिसमें उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।