पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी जल्द ही शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा के साथ सगाई करने वाले हैं और इस बात की पुष्टि खुद शाहिद अफरीदी ने कर दी है लेकिन इसी बीच शाहीन और शाहिद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ये वायरल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के 2018 सीज़न का है जिसमें 20 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी को बोल्ड करने के बाद उनके आउट होने का जश्न बीच में ही रोक दिया। फैंस इस वीडियो पर जमकर मीम्स बना रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं।
इससे पहले शनिवार को, पत्रकार एहतेशाम-उल-हक ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों अफरीदी अब एक दूसरे के साथ रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘दोनों परिवारों से अनुमति लेकर, मैं शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी की बेटी के बीच सगाई की अफवाहों को स्पष्ट करना चाहूंगा। प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसकी शिक्षा पूरी होने के बाद 2 साल के भीतर औपचारिक सगाई हो जाएगी।’
When Shaheen Afridi from LQ bowled Shahid Afridi and didn't celeberate in respect.#WinWithJdot pic.twitter.com/QmROc7osLv
— Ahmad Shah (@TheGr8Ahmad) March 24, 2018
हालांकि, खुद शाहिद अफरीदी ने भी इस बात पर ट्वीट करके मुहर लगा दी है। शाहिद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहीन के परिवार ने मेरी बेटी का रिश्ता मांगा है। दोनों परिवार फिलहाल संपर्क में हैं। हम जानते हैं कि जोड़ियां जन्नत में बनती हैं। यदि अल्लाह ने चाहा तो दोनों मिलेंगे। मेरी शुभकामनाएं शाहीन के साथ हैं वो मैदान पर लगातार अच्छा करते रहें।’
Shaheen’s family approached my family for my daughter. Both families are in touch, matches are made in heaven, if Allah wills this match will be made too. My prayers are with Shaheen for his continued success on and off the field.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 7, 2021
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।