Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: जम्मू कश्मीर ने उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से हराया, अब्दुल समद का तूफानी अर्धशतक
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने गुरुवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया।
उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।
जम्मू कश्मीर की ओर से मुजतबा यूसुफ ने तीन और आबिद मुश्ताक तथा अब्दुल समद ने एक विकेट लिया।
3⃣ youngsters ✅
3⃣ 🔝 performances ✅A good day with the bat for @IamAbhiSharma4 (💯), @virat_80 (💯) and @ABDULSAMAD___1 (5⃣0⃣) 👏👏#RisersInSMAT2021 #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/ohU8rzcPlW
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 14, 2021
उत्तर प्रदेश से मिले 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। समद ने 35 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। शुभम खजूरिया ने नाबाद 34 और कामरान इकबाल ने 17 रनों का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान को दोनों सफलता हासिल हुई।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।