आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त 2019 को एशेज सीरीज के साथ हुई। जून 2021 तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही है। अंत में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेला जाएगा।
सभी टीमों को टेस्ट चैंपियनशिप में 6-6 सीरीज खेलनी है और हर सीरीज में 120 अंक दांव पर है।
अब नजर डालते हैं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
# सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
1- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- (14 मैच – 70 विकेट, 21.02 औसत, 5 विकेट हॉल 1)
2- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- (17 मैच – 69 विकेट, 20.08 औसत, 5 विकेट हॉल 2)
3 – रविचंद्रन अश्विन (भारत)- (12 मैच – 59 विकेट, 22.11, 5 विकेट हॉल 3)
4- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- (14 मैच – 55 विकेट, 31.37 औसत, 5 विकेट हॉल 4)
5- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- (10 मैच- 51 विकेट, 20.66 औसत, 5 विकेट हॉल 3)
6- जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- (11 मैच – 48 विकेट, 20.54 औसत, 5 विकेट हॉल 3)
7- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- (10 मैच – 44 विकेट, 24.54 औसत, 5 विकेट हॉल 2)
8- जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)- (11 मैच- 40 विकेट, 27.37 औसत, 5 विकेट हॉल 3)
9- एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका)- (10 मैच- 39 विकेट, 29.84 औसत, 5 विकेट हॉल 3)
10- जैक लीच (इंग्लैंड) – (9 मैच – 38 विकेट , 28.76 औसत , 5 विकेट हॉल 1)
28 फरवरी 2021 तक अपडेटेड
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।