रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट हैं. भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन बेहद महत्व रखता हैं. प्रत्येक वर्ष रणजी में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट कैप दी जाती हैं. आज इस लेख में हम रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक तिहरे शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) तरुवर कोहली- 2 बार
पंजाब के प्रतिभाशाली बल्लेबाज तरुवर खिलाड़ी इस सूची में शामिल इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया हैं. तरुवर ने वर्ष 2012-13 में झारखण्ड के विरुद्ध अपने रणजी करियर का पहला तिहरा शतक लगाया था जबकि दूसरा तिहरा शतक उन्होंने इसी वर्ष मिजोरम के विरुद्ध लगाया था.
4) वीवीएस लक्ष्मण- 2 बार
टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने टेस्ट करियर में कभी तिहरा शतक नहीं लगा पाए हालंकि रणजी ट्रॉफी में लक्ष्मण ने ऐसा दो बार किया. पूर्व दिग्गज ने 1998 में बिहार के विरुद्ध 301 रनों की पारी खेली थी जबकि 2000 में कर्नाटक के विरुद्ध 353 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
3) वसीम जाफर- 2 बार
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले वसीम जाफर भी दो बार तिहरा शतक जड चुके हैं. जाफर ने महज 18 वर्ष की उम्र में 1996-97 में सौराष्ट्र के विरुद्ध पहला तिहरा शतक लगाया था जबकि 2009-10 में जाफर ने तमिलनाडु के विरुद्ध इस कारनामे को दोहराया था.
2) चेतेश्वर पुजारा- 2 बार
भारत की टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा भी 2 बार तिहरा शतक जड चुके हैं. पुजारा ने 2008-09 में उड़ीसा के विरुद्ध पहला तिहरा शतक लगाया था जबकि 2012-13 में उन्होंने कर्नाटक के विरुद्ध 352 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
1) रवीन्द्र जड़ेजा- 3 बार
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में 3 बार तिहरा शतक लगा चुके हैं. जडेजा ने 2011-12 में पहली बार उड़ीसा के विरुद्ध 314 रन बनाए थे जबकि दूसरी बार 2012-13 में उन्होंने गुजरात के विरुद्ध दूसरा तिहरा शतक लगाया था जबकि जड़ेजा ने तीसरा तिहरा शतक रेलवे के विरुद्ध बनाया था.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।