टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में बल्लेबाज का प्रमुख काम क्रीज में खड़े रहकर ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलकर बड़ी पारी खेलना होता हैं. हालाँकि कई बार एक टेस्ट में 300 से भी अधिक गेंदे अकेले खेल लेते हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक बार 300+ गेंदे खेली हैं.
5) सचिन तेंदुलकर- 11 बार
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.79 की औसत और 51 शतकों की मदद से 15921 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में 300+ गेंदे खेली हैं.
4) जैक्स कैलिस- 12 बार
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. कैलिस ने टेस्ट में 45 शतकों की मदद से 13289 रन बनाने के साथ-साथ 292 विकेट ली हैं. इस दौरान पूर्व दिग्गज ने 12 बार टेस्ट करियर में 300+ से अधिक गेंद खेली हैं.
3) जेफ्री बॉयकॉट- 15 बार
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट टेस्ट के दिग्गज रहे हैं. बॉयकॉट ने 108 टेस्ट की 193 पारियों में 47.73 की औसत और 22 शतकों की मदद से 8114 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 15 बार टेस्ट में 300+ गेंद खेली हैं.
2) कुमार संगाकारा- 16 बार
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. संगाकारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 134 टेस्ट की 233 पारियों में 57.14 की अद्भुत औसत और 38 शतकों की मदद से 12400 रन बनाये. अपने टेस्ट करियर मे संगाकारा ने 16 बार 300+ गेंदे खेली हैं.
1) राहुल द्रविड़- 16 बार
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक गेंदे खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 52.31 की औसत और 36 शतकों की मदद से 13288 रन बनाये हैं. इस दौरान द्रविड़ अपने करियर में 16 बार 300+ गेंदे खेली हैं.
आपको क्या लगता हैं मौजूदा युग का कौनसा बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे.