सिमित ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबोला रहता हैं, हालाँकि कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया हैं. आज इस लेख में हम 6 ऐसे इंडियन गेंदबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया हैं. देखें है ये 6 गेंदबाज:-
5) कपिल देव- 166 मैच
भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने वनडे करियर में 225 मैचों में 27.45 की गेदबाजी औसत और 3.71 की दमदार इकोनोमिक दर से 253 विकेट लिए हैं. इस दौरान कपिल ने 166 मैचों में 200 विकेट पुरे किये थे.
4) जवागल श्रीनाथ- 147 मैच
पूर्व महान तेज गेदबाज जवागल श्रीनाथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. श्रीनाथ ने वनडे करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में की थी. जिसके बाद उन्होंने महज 147 मैचों में ही 200 विकेट पुरे करने का कारनामा पूरा किया.
3) अनिल कुंबले- 147 मैच
पूर्व दिग्गज स्पिनर और कोच अनिल कुंबले वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज हैं. कुंबले ने अपने वनडे करियर के 147 मैचों में 200 विकेट हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम की थी.
2) जहीर खान- 144 मैच
भारत के पूर्व दिग्गज बाए हाथ के गेंदबाज जहीर खान ने 200 वनडे मैचों में 29.44 की औसत और 4.93 रन प्रति ओवर की रनगति से कुल 282 विकेट किये. इस दौरान खान ने सिर्फ 144 मैचों में दो सौ विकेट लेने का कारनामा किया था.
1) अजित अगरकर- 133 मैच
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 वनडे क्रिकेट लेने का रिकॉर्ड 16 वर्षो से अजित अगरकर के नाम हैं. अगरकर ने अपने वनडे के सिर्फ 133 मैचों में 200 एकदिवसीय विकेट लेने का कारनामा किया था. आने वाले समय में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।