क्रिकेट का खेल हमेशा से अपने रोमांच के लिए जाना जाता हैं, मैच में जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जाए तब तक मैच का नतीजा निकलना मुश्किल माना जाता हैं. 1976 में पहली बार वनडे में फैन्स को रोमांच तब देखने को मिला जब न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को एक रन हराया था. आज इस लेख में हम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार एक रन से हारने वाली टीम के बारे में जानेगे.
5) भारत- 4 बार
वनडे में सबसे अधिक बार एक रन से मैच हारने के मामले में भारत पांचवे स्थान पर हैं. भारत को वनडे में 4 बार एक-एक रन से हार झेलनी पड़ी हैं. टीम इंडिया को वर्ष 1984 में इंग्लैंड के विरुद्ध पहली बार एक रन से हार मिली थी, जिसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार जबकि वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक बार हार मिली हैं.
4) पाकिस्तान- 4 बार
पाकिस्तान टीम को वनडे में 4 बार 1 रन से हार झेलनी पड़ी हैं. पाकिस्तानी को पहली बार 1976 में कीवी टीम के विरुद्ध एक रन से हार मिली थी जबकि उसके बाद 2013 और 2014 में क्रमश: वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1-1 रन की हार मिली.
3) साउथ अफ्रीका- 4 बार
साउथ अफ्रीका की टीम हमेशा से ही बेहद बदनसीब टीम रही हैं, ऐसे में उनका नाम इस सूची में शामिल किया जाना लाज़मी हैं, साउथ अफ्रीका की टीम 4 बार एक रन से मैच हारी हैं. अफ्रीका को 1994 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहली बार एक रन से हार मिली थी, जिसके बाद 2 बार भारत के विरुद्ध जबकि एक बार पाकिस्तान के विरुद्ध हार मिली थी.
2) वेस्टइंडीज- 5 बार
2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम भी इस शामिल में हैं. वेस्टइंडीज की टीम को 5 मौको पर एक रन की करीबी हार मिली हैं. वेस्टइंडीज को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के विरुद्ध एक रन की हार मिली हैं.
1) ऑस्ट्रेलिया- 5 बार
पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी वनडे में 5 बार 1 रन से हार झेलनी पड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया को 3 बार न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध जबकि 1-1 बार वेस्टइंडीज और श्रीलंका के विरुद्ध सबसे करीबी हार मिली हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।