रणजी ट्रॉफी भारत का बेहद लोकप्रिय फर्स्ट काल्स घरेलू टूर्नामेंट हैं. टीम इंडिया की टीम में जगह बनाने के लिए रणजी का प्रदर्शन बेहद अहम माना जाता हैं. आज इस लेख में हम रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले टॉप 8 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, देखे कौन है ये 8 बल्लेबाज:-
8) स्वप्निल गुगाले- नाबाद 351 रन
महारष्ट्र के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले ने 2016 में दिल्ली के विरुद्ध मुंबई के स्टेडियम में 521 गेंदों पर 37 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 351 रनों की पारी खेली थी.
7) चेतेश्वर पुजारा- 352 रन (2013)
चेतेश्वर पुजारा ने 2013 में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के विरुद्ध दूसरी पारी में सिर्फ 427 गेंदों पर 49 चौके और एक छक्के की मदद से 352 रन बनाये थे.
6) वीवीएस लक्ष्मण- 353 रन (2000)
टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने 2000 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मैसूर के विरुद्ध 560 गेंदों पर 52 चौके और दो छक्कों की मदद से 353 रन बनाये थे.
5) समित गोहल- नाबाद 359 रन (2016)
गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहल ने 2016 में ओडिशा के विरुद्ध 723 गेंदों पर 45 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 359 रनों की यादगार पारी खेली थी.
4) विजय मर्चेंट- नाबाद 359 (1943)
बॉम्बे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विजय मर्चेंट ने 1943-44 में महाराष्ट्र के विरुद्ध 359 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रचा था, इस पारी में उन्होंने 31 चौके भी जड़े थे.
3) मातुरी वेंकट श्रीधर- 366 रन (1994)
हैदराबाद के पूर्व महान बल्लेबाज एमवी श्रीधर ने आन्ध्रा के विरुद्ध 1964 में 523 गेंदों पर 37 चौके और 5 छक्कों की मदद से 366 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
2) संजय मांजरेकर- 377 रन (1990-91)
बॉम्बे के पूर्व स्टार बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने 1991 में हैदराबाद के विरुद्ध सिर्फ 473 गेंदों पर 50 चौके और 5 छक्कों की मदद से 377 रनों की पारी खेली थी.
1) बीबी निम्बालकर- नाबाद 443 रन (1940)
रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड करीब 80 वर्षों से महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज बीबी निम्बालकर के नाम हैं. पूर्व बल्लेबाज ने काठियावाड़ के विरुद्ध 1940 में सिर्फ 494 गेंदों पर 49 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 443 रनों की पारी खेली हैं.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।