भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर खिलाड़ी अमित मिश्रा हैट्रिक की हैट्रिक बना देने वाले एक लौटे खिलाड़ी है। उन्होंने 147 आईपीएल मैच में 24.19 की औसत से 157 विकेट झटके है। जिसमें उनकी 3 शानदार हैट्रिक शामिल हैं। अमित मिश्रा ने अपनी एक पारी में पांच विकेट भी झटके हैं। वहीं आईपीएल में हैट्रिक के मामले में ऑल राउंडर युवराज सिंह का नाम भी शामिल है।
उन्होंने दो हैट्रिक ली हैं। लेकिन अमित मिश्रा ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन तीन टीम खिलाफ एक एक हैट्रिक ली है। अमित मिश्रा ने टी-20 क्रिकेट में कुल 3 हैट्रिक ली है। यानी कि अमित मिश्रा टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन हैट्रिक लिए हैं। हालांकि अब अमित मिश्रा के बाद एंड्रयू टाई, आंद्रे रसेल, मोहम्मद शमी और राशिद खान भी टी-20 क्रिकेट में टीम हैट्रिक बना चुके हैं।
Post a Comment