Big Breaking: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


भारत और आयरलैंड के बीच 26 और 28 जून को आयरलैंड में दो टी20 मुकाबले खेले जाने हैं जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं राहुल त्रिपाठी को भी पहली बार भारतीय टीम में जगह मिल गई है वहीं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की भी भारतीय टीम में वापसी हो गई है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं ऐसे में ऋषभ पंत को इस टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है वह टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे और वहां पर वनडे और टी-20 श्रृंखला में उपलब्ध रहेंगे

भारतीय टीम की बात की जाए तो राहुल त्रिपाठी को आखिरकार आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है। उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई है इसके अलावा अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भी अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए हैं।

इसके अलावा भारतीय टीम में कोई खास बदलाव नहीं देखे गए हैं जो टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ इस वक्त टी20 श्रृंखला खेल रही है वही टीम है। एक दो खिलाड़ियों का बदलाव जरूर हुआ है जिसमें राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन टीम में आए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, वेंकेटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, (कप्तान) अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा,युजवेंद्र चहल, राहुल त्रिपाठी,उमरान मलिक,हर्षल पटेल

0/Post a Comment/Comments