आपको बता दें साल 2015 विश्वकप में इंग्लैंड की टीम के पहले ही दौर से बाहर हो जाने के बाद मोर्गन ने इंग्लैंड की टीम की कप्तानी संभाली थी। और वहां से मोर्गन ने एक तरह से पूरी इंग्लैंड टीम को बदल दिया था। नतीजा यह रहा था कि उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 का विश्व कप अपने नाम किया। साल 2016 के t20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने सेमीफाइनल तक टीम को पहुंचाया।
इयोन मोर्गन के रिटायरमेंट के बाद अब जोस बटलर इंग्लैंड की टीम की कप्तानी संभालेंगे। जोस बटलर का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहद शानदार चल रहा है। उन्हें इस वक्त वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भी माना जा रहा है। यही वजह है कि इंग्लैंड के पास यह सबसे बेहतर विकल्प था कि उनको कप्तानी सौंप दी जाए और आखिरकार उन्हें कप्तान बना दिया गया।
Post a Comment