न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का किया ऐलान


न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब टीम के इरादे ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच को भी जीतने पर है।

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। जैक लीच जो पहले टेस्ट मैच के दौरान कॅनकशन का शिकार हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन को टीम में जगह दी गई है लेकिन अभी उनके स्थान को लेकर दुविधा बनी हुई है। तो वहीं उनके स्थान पर डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले मैट पार्किंसन को भी टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम हार के करीब पहुंच गई थी लेकिन पूर्व कप्तान जो रूट और नवनियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स और फॉक्स ने मिलकर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। लंबे अरसे बाद इंग्लैंड की टीम को टेस्ट में जीत मिली है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम लगातार टेस्ट मुकाबले हार रही थी और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की 4-0 से हार भी हुई थी।

0/Post a Comment/Comments