एक टेस्ट मैच के दौरान सचिन को जानबूझकर मारना चाहते थे शोएब अख्तर, किया बड़ा खुलासा


दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यह वह नाम है जो गेंदबाजों के लिए लंबे समय तक काल बन कर रहा है। 34000 रन 100 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच भिड़ंत देखना हमेशा से ही दिलचस्प रहा है। शोएब अख्तर भी हमेशा सचिन तेंदुलकर को लेकर तरह तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। और अब इसमें एक और बयान उन्होंने दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक टेस्ट मैच के दौरान वह सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर घायल करना चाहते थे।

शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि साल 2006 में कराची टेस्ट मैच में मैं जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को घायल करना चाहता था। मैं किसी भी कीमत पर सचिन तेंदुलकर को जख्मी करना चाहता था। इंजमाम मुझसे कह रहा था कि तू आगे गेंदबाजी कर लेकिन मैंने कहा कि मुझे सचिन को मारना है। मैंने सचिन की हेलमेट पर गेंद मारी भी और मुझे लगा कि सचिन गए। मुझे लगा कि सचिन मर जायेंगे। लेकिन जब मैंने रिप्ले देखा तो गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी उन्होंने सर बचा लिया था। फिर मैंने सोचा कि उन्हें जख्मी करूं।

0/Post a Comment/Comments