भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में मंगलवार को दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 रनों से जीत हासिल की। यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था और एक वक्त पर आयरलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत के करीब पहुंचती दिखाई दे रही थी। लेकिन अंतिम ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन बनाने थे और गेंद उमरान मलिक के हाथों में थी और उन्होंने आखिरकार भारतीय टीम को जीत दिला दी।
दूसरे टी-20 मुकाबले में उमरान मलिक को शुरुआती 3 ओवर में 30 रन पड़ चुके थे इसके बाद भी कप्तान हार्दिक पांडे ने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्हें आखरी ओवर करने की जिम्मेदारी सौंपी। अब कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसके पीछे की वजह भी बताइ है कि आखिर क्यों उमरान मलिक से उन्होंने अंतिम ओवर करवाया।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ” मैं अपनी रणनीति के अनुसार सारा दबाव दूर रखना चाहता था। अपने माइंड सेट की बदौलत मैंने उमरान मलिक से अंतिम ओवर कराने का फैसला किया। उमरान मलिक के पास बेहद गति है और उनकी गेंदबाजी पर 18 रन बनाना बेहद कठिन होता।
Post a Comment