18 साल के करियर में 12 बार करवाई सर्जरी
इंडिया के लिए कब किया डेब्यू
आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रींलका (SRI LANKA) के खिलाफ कोलंबो(COLOMBO) में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. साल 2001 में ज़िम्बाब्वे (ZIMBABWE) के खिलाफ हरारे में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 18 साल के लंबे करियर में नेहरा जी ने बहुत कुछ किया. एक गेंदबाज़ के तौर पर आशीष नेहरा का करियर बहुत लंबा रहा.
इंग्लैंड में लड़ाई थी मोहब्बत
साल 2002 में इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे एक मैच के दौरान आशीष नेहरा पहली बार रूशमा से मिले थे और पहली ही मुलाकात में उन पर दिल हार बैठे थे. इसके बाद दोनों ने 7 साल एक दूसरे को चोरी चुपके छिपे डेट किया और फिर साल 2009 में शादी करने का फैसला किया. 2 अप्रैल साल 2009 में दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया.
इतनी है कुल संपत्ति
एक रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा की कुल नेटवर्थ 35 करोड़ है. इंडिया टीम से सन्यास के बाद वो आईपीएल में कोच या मेंटोर के रूप में दिखाई देते हैं. इस साल गुजरात टाइटंस के हेड कोच के तौर पर आशीष नेहरा को मोटी रकम मिली है.
Post a Comment