गौतम गंभीर ने बताया क्यों सांसद होने के बावजूद आईपीएल में करते हैं कॉमेंट्री,कहा- हो सके तो इसे छाप देना

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर इस वक्त आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के मेंटर हैं। गंभीर सांसद होने के बावजूद आईपीएल में कॉमेंट्री करते नजर आते हैं और अब तो वह लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर भी बन गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया में उनको लेकर लगातार यह सवाल उठाए जाते हैं कि गौतम गंभीर तो दिल्ली वासियों को छोड़कर 2 महीने तक आईपीएल में मौज काटने चले जाते हैं। अब गौतम गंभीर ने इन सब सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका सीधा जवाब भी दिया है।

गौतम गंभीर ने एक पत्रकार वार्ता में इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ” मैं आज आप लोगों को यह बताता हूं और हो सके तो इससे अच्छा तभी देना। मैं आईपीएल में कॉमेंट्री या फिर आईपीएल में काम क्यों करता हूं। 25 लाख रुपए मुझे लगते हैं मुझे मेरी जनरसोइ में 5000 लोगो को खाना खिलाने में. साल के हो गए पौने तीन करोड़ रुपये। 25 लाख रुपए लगे हैं मुझे लाइब्रेरी बनाने में और ये सारे पैसे मैं अपनी जेब से देता हूँ। ये एमपी फंड से नही बनी उस फंड से मेरी 5000 लोगो की जनरसोई नही चलती और ना मेरे घर मे पेड़ है जहाँ पर पैसे लटकते हैं। इसलिए मुझे काम करना पड़ता है ताकि मैं उन 5000 लोगों को खाना खिला सकूं। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं आईपीएल में काम करता हूं या फिर कॉमेंट्री करता हूं।

Post a Comment