श्रेयस अय्यर ने छोड़ा रासी वान डेर डूसेन का कैच
भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर एक अच्छे फील्डर कहे जाते हैं। कैच पकड़ने के मामले में उन्होंने भारतीय टीम और आईपीएल में कई शानदार कैच भी पकड़े है। लेकिन बीती रात हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने तब एक बेहद महत्वपूर्ण कैच गंवा दिया। तब दोनों बल्लेबाज मिलकर गेंदबाजी की खूब पिटाई कर रहे थे और टीम इंडिया को जीत के लिए इस विकेट की तरकार थी।
दरअसल मैच 15वे ओवर तक बराबरी पर चल रहा था। 15वें ओवर में रासी वान डेर डूसेन और डेविड मिलर के क्रीज पर मौजूद होते हुए 3 विकेट कर 148 रन बनाए थे। इस समय डेविड मिलर आपके निजी 50 रन और और रस्सी वान डर डुसें 30 गेंदों पर 29 रन पर थे। लेकिन इसके बाद रासी वान डेर डूसेन की बल्लेबाजी ने एक जीवनदान के बाद काफी तेजी से रन बनाए।
16वें ओवर की दूसरी गेंद पर रासी वान डेर डूसेन ने डिप मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाने की कोशिश की। जहां पर टीम के बेहतरीन फील्डरों में शुमार श्रेयस अय्यर ने ये बहुत महत्वपूर्ण आसान सा कैच छोड़ दिया। जोकि मुख्यता टीम इंडिया की हार की वजह बन गया। कैच के इस जीवनदान के बाद रस्सी वान डर डुसें ने अगली 15 गेंदों पर 45 रन जड़ दिए। जिसकेबाद खिलाड़ी ने पांच गेंद पहले ही मैच जीत लिया और 46 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली।
भारत लगातार 13 टी20 मैच जीतने का रिकार्ड चूक गया
भारतीय क्रिकेट टीम के लोग ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में 8वें कप्तान बने वही दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान भी बने। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 212 रन के बड़े लक्ष्य के बाद भी भारतीय टीम को 7 विकेट हार का समाना करना पड़ा। इस हार से भारतीय टीम लगातार 13 टी20 मैच जीतने के रिकॉर्ड को हासिल करने से चूक गई।
Post a Comment