IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली विराट कोहली की जगह, पिछले हार का लेगा बदला!

साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) इंडिया (INDIA) आकर 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए दोनों टी टीमों ने अच्छी तरह से प्रैक्टिस करना शुरु कर दी है. पहला मैच दिल्ली की सरज़मी पर अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM) में खेला जाएगा. अभी टीम इंडिया(TEAM INDIA) की प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) आना बाकी है. इस सीरीज में बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को आराम दिया गया है.

टीम में विराट की जगह कौन सा खिलाड़ी नज़र आएगा, इस बात  को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. टीम में एक ऐसा खिलाड़ी चुना गया है, जो 3 नंबर पर उतर कर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की कमी को पूरा कर सकता है.

यह खिलाड़ी करेगी विराट कमी को पूरा

इंडिया टीम(INDIA TEAM) की घोषणा हो चुकी है. टीम में कई यंग खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है जो इंडिया के लिए पहले भी कुछ मैच खेल चुके हैं. उन्हीं में से एक नाम है श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) का. टीम में श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की कमी को पूरा कर सकते हैं. वो 3 नंबर पर उतर टीम का दारोमदार संभाल सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ भी नंबर 3 पर मचाया था धमाल

इसस पहले, इसी साल फरवरी(FEBRUARY) में श्रीलंका(SHRILANKA) के खिलाफ हुई श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 3 नंबर टीम के लिए बल्लेबाज़ी की है. श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) ने 204 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर श्रेयस अय्यर से वही उम्मीद की जाएगी.

बीसीसीआई द्वारा अनाउंस टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

0/Post a Comment/Comments