IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में क्या बारिश कर देगी मज़ा ख़राब? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में क्या बारिश कर देगी मज़ा ख़राब? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) अपने पहले मैच (IND vs SA) के लिए तैयार है। साथ ही दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) भी मैच की मेजबानी के लिए बिल्कुल तैयार है। 41 हजार दर्शको को की क्षमता के साथ इस मैदान पर क्या भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के मैच में बारिश खलल डालने वाली है? या फिर मैदान पर गिरती ओस से गेंदबाजी में दिक्कत आएगी। जानिए क्या है मौसम का हाल

अरुण जेटली स्टेडियम में ये होगा मौसम का हाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच सीरीज(IND vs SA) का पहला मैच अरुण जेटली ने खेला जाना है। इस टी20 मैच के मौसम रिपोर्ट पर नजर डालें तब 9 जून गुरुवार को दिल्ली का तापमान मौसम विभाग के अनुसार 43 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आसमान में मौसम तो बिल्कुल साफ़ रहने वाला है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए गर्मी एक चिंता साबित हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने दावा किया है कि शाम के समय तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी। वहीं बारिश की बात करें तो उनकी संभावना बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन ह्यूमिडिटी 19 % होगी और हवा 18 km/h की रफ्तार से चलेगी।

इन परिस्थितियों में रिकॉर्ड को बचा पाएगी Team India?

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की इन परिस्थितियों में क्या भारतीय यूवा टीम रिकॉर्ड को बचा रख पाएगी। पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में मिली जीत सीरीज जीत के लिए अहम साबित होगी। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के पिछले 15 मैच की बात करें तब भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका टीम ने 6 मैच अपने नाम किए हैं। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में क्या ये युवा टीम इस रिकार्ड को बचा रख पाएगी, केएल राहुल की इंजरी के बाद ये सवाल फैंस के मन में बना हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिज़ा हेंड्रिक्स, एडम मारक्रम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान दर्र दुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी

पहले टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

 

0/Post a Comment/Comments