भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज के मैच में जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी थी. टॉस के लिए ऋषभ पंत उतरे तो आज भी वो अनलकी ही रहे. आज भी ऋषभ पंत को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय टीम को न चाहते हुए भी पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.
भारतीय टीम के पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने किया, लेकिन आज भी टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा की कमी साफ खली. भारत की तरफ से ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और अंत में दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन निकले बाकी सभी बल्लेबाजों ने आज निराश ही किया. भारतीय टीम ने इन तीनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाया.
साउथ अफ्रीका भी पुरे मैच में डगमगाती आई नजर
भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट जल्दी निकालकर टीम इंडिया की वापसी कराई. हालांकि हेनरिक क्लासेन और टेम्बा बावुमा ने बेहद खतरनाक बल्लेबाजी की और भारत को 4 विकेट से गंवा दिया. भारत की हार के बाद भारतीय फैंस में बेहद ही गुस्से का माहौल है.
आइये नजर डालते हैं कैसे भारतीय फैंस ने लगातार 2 टी20 मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
Feel for Bhuvi , He picked 4 wicket in which 3 wickets is in powerplay gave everything and put india on the top but in the end it comes in losing cause. #INDvSA @BhuviOfficial
— 𝐇𝐢𝐦𝐚𝐧𝐬𝐡𝐮 𝐬𝐚𝐮𝐫𝐚𝐯 (@sauravhimanshuu) June 12, 2022
लगता है यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर से IPL का नशा उतारने के लिए रखी गई है।🥴#INDvSA
— Sanny Kumar Mishra (@SannyKrMishra) June 12, 2022
Hardik Pandya can never reach to the level of Ravindra Jadeja.@imjadeja 🐐 https://t.co/LVUnUU2h0M
— kartik sehgal (@kartiksehgal3) June 12, 2022
Jadeja has smashed bowlers like Rabada and Nortje in IPL . Here DK was struggling to put bat to ball .
— ً (@AIH183no) June 12, 2022
No doubt Jadeja starts over him in the world cup .
Jadeja has smashed bowlers like Rabada and Nortje in IPL . Here DK was struggling to put bat to ball .
— ً (@AIH183no) June 12, 2022
No doubt Jadeja starts over him in the world cup .
HE MADE A PROMISE AND FULFILLED IT!
— ✧ (@as_arnik) June 12, 2022
Proud of you BHUVI♥#INDvSA • #BhuvneshwarKumar
Post a Comment