भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी कर ली है। भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले को 48 रनों से जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज में एक बार फिर से वापसी की है। भारतीय टीम इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई थी और आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी था और भारतीय टीम ने उस तरह का प्रदर्शन भी किया।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की बदौलत 180 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। तो वही हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
Post a Comment