IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी


आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे सीजन केवल चार मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई थी. मेगा ऑक्शन (IPL MEGA AUCTION) में चेन्नई ने कई खिलाड़ियों को छोड़ दिया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) उन्हें अपनी टीम में दोबारा वापस लाने की कोशिश करेगी, क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) उनके लिए सबसे खराब सीजन रहा है.

आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल 2023 में एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

1. सुरेश रैना

इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना (SURESH RAINA). आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सुरेश रैना (SURESH RAINA) को कोई खरीदार नहीं मिला. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले सुरेश रैना (SURESH RAINA) का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है.

सुरेश रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.52 की औसत से 5528 रन बनाएं हैं. रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक रहें हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वो सिर्फ आईपीएल ही खेला करते थे.

2. फाफ डू प्लेसिस

आईपीएल 2021 (IPL 2021) तक चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से खेलने वाले फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (ROYAL CHALENGERS BENGLORE ) के कप्तान के तौर पर नज़र आए थे. हालांकि कप्तान बदलने के बाद आरसीबी(RCB) आईपीएल का कप अपने नाम नहीं कर पाई.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 468 रन बनाएं थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) एक बार फिर फाफ को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आईपीएल में कुछ  भी मुश्किल है, क्योंकि खबरों की माने तो वो आईपीएल 2023 से पहले रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को रिलीज कर सकते हैं ऐसे में उनके पास फाफ को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए एक बड़ा बजट होगा.

3. दीपक चाहर

साल 2016 में आईपीएल (IPL 2016) में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए हमेशा अच्छा परफॉर्म (PERFORM) किया है. इस बार भी मेगा ऑक्शन (IPL MEGA AUCTION) में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने उन पर 14 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया था. हालांकि अपनी इंजरी के चलते वो टीम से बाहर हो गए थे. अगले साल फिट हो जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर उन्हें टीम में देखना चाहेगी.

0/Post a Comment/Comments