ओपनिंग में अय्यर हुए हिट
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन (Ishaan Kishan) के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आए। दोनों के बीच पहले 38 रन की साझेदारी हुई।
सीरीज में मिले मौकों पर फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर ने आखिरी टी20 मैच में अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने कुल 40 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 64 रन की तेज पारी खेली और होल्डर की गेंद पर कैच आउट हुए।
श्रेयस अय्यर खेलेंगे एशिया कप!
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलना मानो उनके लिए संजीवनी का काम कर गया। एशिया कप का ऐलान हो गया और श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप के लिए चुना गया लेकिन उन्हें बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
Post a Comment