क्रिकेट मैच के दौरान जब किसी Players द्वारा बाउंड्री लगाई जाती है, तब दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है और वह खुशी से फूले नहीं समाते। बाउंड्री लगने से दर्शक तो खुश होते ही हैं, साथ-साथ बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के अंदर भी आत्मविश्वास बढ़ता है। क्रिकेट में हमेशा से ही उन बल्लेबाजों को फैंस द्वारा अधिक पसंद किया जाता है, जो लंबे लंबे छक्के लगाने में कामयाब होते हैं। लेकिन छक्के की बजाए चौका लगाकर रन बटोरने में विकेट गंवाने का खतरा कम रहता है।
टी20 फॉर्मेट की शुरुआत से पहले बल्लेबाजों द्वारा चौके के जरिए ही अत्यधिक रन बनाना पसंद किया जाता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बाजी मारी गई है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक चौके लगाए गए हैं।
रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग विश्व के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। अपनी कप्तानी के दौरान उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप विजेता बनाया गया है। एक सफल कप्तान होने के साथ-साथ पोंटिंग बेहतरीन बल्लेबाज भी रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पोंटिंग दुनिया के तीसरे बल्लेबाजों में शामिल है।
क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज तीसरे स्थान पर मौजूद है। 1995 से 2012 के दौरान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उनके द्वारा तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 560 मैच खेले गए। जिसने पोंटिंग द्वारा 2781 (1509 टेस्ट,1231 वनडे, 41टी20) चौके लगाए गए थे।
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। संगकारा द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (2000 – 2015) के दौरान कुल 594 मुकाबले खेले गए, जिसमें उनके द्वारा 3015 चौके (1491 टेस्ट, 1385 वनडे, 139 टी20) लगाएं गए हैं।
सचिन तेंदुलकर (भारत)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 4076 (2058 टेस्ट, 2016 वनडे, और 2 टी20) चौके जड़े गए थे। उनके द्वारा यह चौके 664 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए लगाए गए हैं।
सचिन तेंदुलकर द्वारा करीब 24 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम में अपना योगदान दिया गया था। दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज द्वारा 15 नवंबर 1989 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जबकि सचिन द्वारा अपने करियर का आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को खेला गया था।
Post a Comment