मौत के मुंह से वापस लौटकर आए हैं ये 7 क्रिकेटर, एक खिलाड़ी को तो मृत घोषित कर दिया गया था


क्रिकेट खेलना जितना मज़ेदार होता है, उतना ही मुश्किल भरा भी होता है. छक्के चौके लगाते हुए या फील्डिंग करते हुए गेंद आपको कब हर्ट कर दे इस बात का आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं. बल्लेबाज़ी करने वाला बल्लेबाज़ कई तरह के प्रोटेक्शन के साथ मैदान पर बल्लेबाज़ी करता है, फिर भी कई बार उसे कई तरह की इंजरी का सामना करना पड़ता है. हम आपको ऐसे 7 क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रह हैं, जो क्रिकेट के मैदान से बाहर मौत के मुंह से बाहर आए हैं.

1 मुथैया मुरलीधरन

पूर्व श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन(Muthiah Murlitharan) क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि लोगों की मदद करने क दौरान मौत के मुंह में चले गए थे. दरअसल, एक बार मुथैया मुरलीधरन बाढ़ पीढ़ित लोगों की मदद करने पहुंचे, वहां लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद उनकी मौत की खबर तक आ गई थी. हालांकि, इसके बाद पता चला था कि सब ठीक है.

2 युवराज सिंह

साल 2011 का वर्ल्ड कप खेलने के दौरान युवराज सिंह(Yuvraj Singh) को खून की उल्टियां हुईं थीं. बाद में पता चला था कि उन्हें कैंसर है. इसके लिए वो बाहर इलाज कराने गए थे और वो ठीक हो गए थे.

3 जेफ्री बॉयकॉट

इंग्लैंड के पूर्ल खिलाड़ी जेफ्री बॉयकॉट(Geoffrey boycott) को साल 2003 में पता चला कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद उनके उपर कुल 35 रेडियोथेरिपी की गईं. इसके बाद वो पूरी तरह ठीक हो गए थे.

4 माइकल क्लार्क

पूर्व ऑस्ट्रेलिआई कप्तान माइकल क्लार्क(Michael Clarke) तव्चा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से गुज़र चुके हैं. साल 2006 में उन्हें इस बीमारी ने पकड़ा था. हालांकि, इलाज के बाद ठीक हो गए थे.

5 मैथ्यू वेड

आज ऑस्ट्रेलिया के एक सफल खिलाड़ी बन चुके मैथ्यू वेड(Matthew Wade) 16 साल की उम्र में ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर चुके हैं. वेड को टेस्टिकुलर कैंसर था.

6 वसीम अकरम

पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम(Wasim Akram) एक बार बदमाशों के घेरे में आ चुके हैं. एक बार उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. हालांकि, इस हादसे में वो बाल-बाल बचे थे.

7 दिनेश चंडीमल

श्रीलंका में साल 2004 में एक जानलेवना सुनामी आई थी, जिसमें दिनेश चंडीलन को अपने घेरे में लिया था. इस सुनामी में दिनेश का घर से लेकर सब कुछ तबाह हो गया था. उनकी जान बच गई थी.

0/Post a Comment/Comments