भारत और हांगकांग के बीच खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम को 55 रनों के अंतर से हराते हुए शान के साथ सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और 53 रनों से मुकाबला गंवा बैठी
आपको बता दें हांगकांग की टीम की ओर से बाबर हयात ने 35 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केडी शाह ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके अलावा एजाज खान ने 13 गेंदों में 14 और जीशान अली ने 26 रनों की पारी खेली।
वही इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो आवेश खान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। आवेश खान ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 अर्शदीप ने अपने चार ओवर में 44 रन देकर एक विकेट हासिल किये।
Post a Comment