इंडिया टीम ने एशिया कप(ASIA CUP 2022) की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) खूब चमके. उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से शानदार परफॉर्म किया. पहले गेंदबाज़ करते हुए उन्होंने विरोधी पाकिस्तान टीम के तीन विकेट झटके और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
हार्दिक पांड्या को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया. अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 31 अगस्त, बुधवार को खेलेगी. इस मैच को दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय, दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम का यह एशिया कप 2022 में दूसरा मैच होगा. आइए जनाते हैं कि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले दूसरे को आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव.
कब और कहां होगा मैच
इस मैच को 31 अगस्त, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से होगी.
कहां देख पाएंगे लाइव
इस मैच को आप लाइव कहां देख पाएंगे? इस मैच की टीवी पर स्टार स्पोट्स के सभी चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, जिसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा.
अब तक इंडिय ने जीते सर्वाधिक एशिया कप
अब तक कुल 14 एशिया कप खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सर्वाधिक 8 अपने नाम किए हैं. एशिया कप 2022 15वां एडीशन हैं. इस बार भी टीम इंडिया एशिया कप की प्रबल दावेदार है. इंडिया इस बार अपना 9वां एशिया कप घर ला सकती है.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
Post a Comment