एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से होने वाला है। एशिया कप 2022 यूएई में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना है। हालांकि, एशिया कप के आगाज़ से पहले क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे।
ओमान में होंगे एशिया कप के क्वालीफायर मुकाबले
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के क्वालीफायर मुकाबलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन 20 अगस्त से ओमान में किया जाएगा। एशिया कप के क्वालीफायर मुकाबले में सिंगापुर, यूएई, कुवैत और हॉन्गकॉन्ग की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी।
इसकी शुरूआत 20 अगस्त को होगी और वहीं इसका आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। एशिया कप की छठी टीम क्वालीफायर की विजेता टीम होगी। एशिया कप क्वालीफायर जीतने वाली टीम भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के साथ ग्रुप में जुड़ेगी।
ओमान क्रिकेट के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के उपाध्यक्ष पंकज खिमजी ने कहा कि, “हम क्वालिफायर का मेजबान बनने के लिए उत्सुक हैं। हम एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आभारी हैं, जो उन्होंने हमें मौका दिया है।”
इससे पहले एशिया कप श्रीलंका में होना था पर आर्थिक संकट के कारण यह अब यूएई में होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह एशिया कप सभी टीमों के लिए अहम होने वाला है, जो कि अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा।
एशिया कप क्वालीफायर का पूरा शेड्यूल
20 अगस्त – सिंगापुर बनाम हांगकांग, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
21 अगस्त – यूएई बनाम कुवैत, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
22 अगस्त – यूएई बनाम सिंगापुर, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
23 अगस्त – कुवैत बनाम हांगकांग, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
24 अगस्त – सिंगापुर बनाम कुवैत, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
24 अगस्त – हांगकांग बनाम यूएई, ओमान क्रिकेट अकाडमी ग्राउंड
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
बैकअप खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।
Post a Comment