इन दिनों एशिया कप (ASIA CUP 2022) खेला जा रहा है. एशिया कप से के मैच से पहले और बाद में तमाम टीवी चैनल्स पर कई शो आते हैं, जो मैच की प्री और पोस्ट कवरेज करते हैं. ऐसे ही एक शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. स्टार सपोर्ट्स के तमिल चैनल पर ये वाक्या हुआ. इस शो पर पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत (SRIKKANTHS) और हेमांग बदानी (HEMANG BADANI) खड़े होकर एक शो पर मैच का विश्लेषण कर रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ.
इस खिलाड़ी के लगी चोट
बता दें, एशिया कप (ASIA CUP 2022) के शुरुआती मैच से पहले श्रीकांत और हेमांग बदानी (HEMANG BADANI) एक टीवी चैनस पर प्री मैच कवरेज कर रहे थे. एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी.#HemangBadani #KrisSrikanth#AsiaCup
— Express Cricket (@IExpressCricket) August 28, 2022
I am in terrible pain but luckily no fracture: Hemang Badani 👇 pic.twitter.com/uSx0Wduz1t
इसी मैच से पहले श्रीकांत (SRIKKANTHS) से हेमांद बदानी (HEMANG BADNAI) के हाथ में चोट लग जाती है. श्रीकांत शो पर एक शॉट बताने के लिए अपना बैट घुमाते हैं और बल्ला सीधा हेमांग बदानी (HEMANG BADANI) के हाथ में लगता है जाकर. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
हेमांग बदानी के हाथ में बंधी पट्टी
बता दें, इस घटना के बाद हेमांग बदानी से अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर सांझा की है, जिसमें वो हाथ में पट्टी बांधे दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो अगले मैच यानी इंडिया पाकिस्तान के प्री कवरेज के दौरान की है. इस घटना में हेमांग बदानी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. उनके हाथ में किसी भी तरह का कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.Always #BleedBlue #AsiaCup2022 #INDvsPAK pic.twitter.com/2ndSgoLrut
— Hemang Badani (@hemangkbadani) August 28, 2022
एशिया कप में भारत ने बनाया दबदबा
एशिया कप की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दबदबा बना लिया है. इंडिया टीम ने अपनी शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 5 विकटों से जीत हासिल कर ली है.
Post a Comment