27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है। वहीं जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक व ऋषभ पन्त को भी टीम में जगह मिली है। इसका मतलब दिनेश कार्तिक अभी भी भारत के वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा है। वहीं भारतीय टीम में सलामी जोड़ी की बात की जाए तो केएल राहुल की भी टीम में वापसी हो गई है। इसका मतलब राहुल एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते दिखेंगे। वहीं ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया गया है। श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी नहीं हुई है और उन्हें भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आवेश खान, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,भुवनेश्वर कुमार,रविचन्द्रन अश्विन,रवि विश्नोई
Post a Comment