Asia Cup 2022: BCCI ने एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।15 सदस्यों की टीम में विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। टीम से बाहर होने पर बेशक ईशान किशन दुखी हैं लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है। ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी दुख बयां किया। इस गाने के जरिए उनका संदेश था,
खराब फॉर्म ने बिगाड़ा ईशान का खेल
ईशान किशन पिछले करीब एक साल से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए थे। उन्हें टीम में बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर रखा गया था। लेकिन एशिया कप 2022 में केएल राहुल की वापसी और उनके खराब फॉर्म ने उनकी जगह पर पानी फेर दिया। यही नहीं दिनेश कार्तिक भी विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर अपना दावा पुख्ता कर चुके हैं। आपके बता दें कि ईशान किशन के अलावा एक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता टीम इंडिया से काट दिया गया है।
यहां देखें पोस्ट
— Sportsgaliyara (@sportsgaliyara) August 10, 2022उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई, तो तू फायर हो जाना, इन सब आगे वालों की तरह ना गयाब हो जाना”।
ईशान किशन पोस्ट
टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह!
अगर IPL के शुरुआती मैच को छोड़ दें तो मुंबई की तरफ से खेलते हुए ईशान का प्रदर्शन काफी फीका रहा। यहीं से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती रही। यही नहीं ईशान ने टीम इंडिया की तरफ से 9 टी20 मुकाबले खेले।
इन 9 मैचों में किशन ने 254 रन बनाए। एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका चयन काफी मुश्किल लग रहा है। ईशान किशन ने अब तक टीम इंडिया को लिए 19 टी20 इंटरनेशनल में 30.17 की औसत से रन बनाए हैं। आपको बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ईशान को एक बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के रूप में जगह मिली थी।
Post a Comment