आवेश खान को टीम में देखकर अच्छा लग रहा है, पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया


एशिया कप के लिए भारतीय टीम का जो ऐलान हुआ है उसमें युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी जगह मिली है। जबकि आवेश खान का पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह की चोट और हर्षल पटेल की चोट की बदौलत आवेश खान को टीम में जगह मिली है। हालांकि आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

आवेश खान को टीम में देखकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम को बड़ी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा है कि आवेश खान को टीम में देखकर अच्छा लग रहा है। सबा करीम ने कहा कि वर्तमान चयन समिति ने एशिया कप के लिए जो टीम चुनी है वह काफी संतुलित टीम लग रही है। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि रोहित शर्मा की स्ट्रेटेजी का जो खिलाड़ी हिस्सा है उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है।

आपको बता दें आवेश खान के टीम में चयन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ पूर्व दिग्गज उनके चयन से खुश हैं। तो कुछ इससे निराश भी हैं। क्योंकि उनका मानना है कि आवेश खान काफी महंगे साबित हो रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद आवेश खान के ऊपर भरोसा जताया गया है और उन्हें टीम में जगह दी गई है।

0/Post a Comment/Comments