क्या प्लेइंग इलेवन में एक साथ बनेगी ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की जगह? कैसे टीम में होंगे एक साथ फिट

 


एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि ऋषभ पंत का T20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को अपने साथ रख रहा है। क्योंकि टीम मैनेजमेंट जानती है कि ऋषभ पंत की क्या काबिलियत है और उनमें बल्लेबाजी की किस तरह की क्षमता मौजूद है। तो वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की बात की जाए तो दिनेश कार्तिक ने जब से भारतीय टीम में कमबैक किया है कुछ अच्छी पारियां खेली है और इसी अच्छी पारियों की बदौलत दिनेश कार्तिक ने एशिया कप की टीम में भी जगह बनाई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में दोनों खिलाड़ी प्लेइंग 11 एक साथ खेलते दिखाई देंगे या फिर एक ही खिलाड़ी खेलता दिखाई देगा।

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में शायद ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाए दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम को 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करनी है। भारतीय टीम की उस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो अगर ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो दिनेश कार्तिक शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलते दिखाई दें। क्योंकि अब केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम में लौट आए हैं। और अगर यह दोनों खिलाड़ी लौट आए हैं तो फिर दिनेश कार्तिक की टीम में जगह बनना बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है।

0/Post a Comment/Comments